Zindagi

जो साथ देना चाहे उसका साथ छोड़ देती है, 

पूछो रास्ता अगर तो दूर कहीं छोड़ देती है, 

न कुछ बतलाती है, न पल भर भी रुकती है

खुद करो तय ये सफर, कान में फुसफुसा के बस इतना ही कहती है

ये ज़िंदगी है जनाब, हर रोज इंतेहान लेती है।

Comments

Popular posts from this blog

SSR's Case controversy

Prem ki paribhasha

Shikayten